ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीबोस की जयंती पर रक्तदान, मूर्ति पर माल्यार्पण

बोस की जयंती पर रक्तदान, मूर्ति पर माल्यार्पण

श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम शामली द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 वा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन...

बोस की जयंती पर रक्तदान, मूर्ति पर माल्यार्पण
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSun, 23 Jan 2022 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम शामली द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 वा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन श्री मंदिर हनुमान टीला के अध्यक्ष सलिल दिवेदी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कैंप के संयोजक दिनेश भारद्वाज आमोद व निश्चय अग्रवाल रहे जिसमें 104 लोगो ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन किया। कैंप में 90 यूनिट रक्तदान हुआ। दूसरी और नगर के सुभाष चौंक स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा रखरखाव सेवा समिति के प्रबंधक पंकज वालिया ने नेताजी की 125 वी जयंती पर उनकी आदम कद प्रतिमा पर फूल माला चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा शहर के आरके पीजी कालेज में नेताजी की जयंती पर द्वितीय पराक्रम दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. अरविन्द कुमार, एनएसएस प्रभारी डा. मांगेराम सैनी, डा. सौरभ पांडे एवं डा. विनीता कुमारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर डा. चंद्रबली पटेल ने नेताजी के जीवन चरित्र एवं आजादी की लड़ाई में उनके सहयोग पर चर्चा की। इस मौके पर डा. स्नेहा, डा. गीता देवी, डा. रोहित राणा, डा. एसके श्रोती, आयुष आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें