
भाजपा युवा मोर्चा की संगठनात्मक बैठक संपन्न, सेवा पखवाड़ा को लेकर बनी कार्य योजना
संक्षेप: Shamli News - भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में सिद्धार्थ युगल ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। इसमें रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप और नमो मैराथन जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। जिलाध्यक्ष...
शामली। भाजपा युवा मोर्चा की संगठनात्मक जिला बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रवासी सिद्धार्थ युगल ने बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा अभियान चलाएगी। इसके अंतर्गत युवा मोर्चा 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा, जिसमें पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा मंडल स्तर पर मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान 21 सितंबर को नमो मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। जिलाध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता परिश्रम और आपसी सहयोग से सेवा पखवाड़े के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री विनीत बालियान, जिलाध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष तेजस्वी पवार, गौरव विश्वकर्मा, कौशिन्द्र पुंडीर, सन्नी शर्मा, सौरभ खैवाल, सचिन चौहान, पारस भारद्वाज, अंकित सैनी, वैभव शर्मा, अनुज धानिया आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




