जयंती पर अटल वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
Shamli News - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बुधवार को पूर्व प्रधानमं

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर सुबह 11 बजे भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में कलस्यान चौपाल से एक रैली निकाली। बाद में भाजपाइयों ने कलस्यान चौपाल पर अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किए। इसके बाद आयोजित गोष्ठी में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और कार्य पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल चौहान, नेत्रपाल, संजय कश्यप, रवि चौहान, डॉ. रफल सिंह, महिला मोर्चा जिला महामंत्री रंजिता सैनी, फरमान, रामफल, कैराना मंडल अध्यक्ष अतुल मित्तल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।