अटल शताब्दी समारोह पर मण्डल चौपाल आयोजित
Shamli News - भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सौवे जन्मदिवस पर मण्डल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर अटल जी के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई और अटल संदेश को प्रेरणा का...

भाजपाईयो ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वः अटलबिहारी वाजपेयी के सौवे जन्म दिवस पर मण्डल चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर शताब्दी समारोह मनाया। अटल संदेश को अपने जीवन के लिए प्रेरणा श्रोत के रूप मे गृहण करने का प्रण लिया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सौवे जन्मदिवस पर भाजपा जलालाबाद मण्डल द्वारा स्थानीय अग्रवाल भवन मे मण्डल चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमे भाजपाईयो द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता डा0 मुकेश शास्त्री ने अटल जी के महान व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि अटल जी अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनायी. पूरा देश उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है.। भारतीय राजनीति मे अटल संदेश भारतीय जनता पार्टी ही नही देश के सभी राजनीतिक दलो के लिए प्रेरणा श्रोत है। कार्यक्रम के उपरान्त भाजपाईयो द्वारा अटल संदेश यात्रा भी निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुसुमलता पाल ने की व संचालन योगेन्द्र राणा ने किया, इस मौके पर आनन्द पुण्डीर, जिला पंचायत सदस्य नीरज सैनी, पंकज राणा, राज नारंग, चक्रेश राणा, बोबी शर्मा, उपेन्द्र गुप्ता, हरिओम, विशाल, नरेश शर्मा ,सोनू कुमार,डा0 सुभाष पाल, अशोक कोरी, ओमप्रकाश सैनी, जोहर सिंह, दिनेश राणा , भुल्लन सिंह राणा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।