नेशनल हाईव पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार घायल
Shamli News - नेशनल हाईव 709 बी पर गांव नानू पूरी गेट के पास अज्ञात वाहन से टकराकर बाईक सवार रामसिंह घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया।...

थाना क्षेत्र के नेशनल हाईव 709 बी गांव नानू पूरी गेट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बाईक सवार युवक घायल हों गया। राहगीरों ने घायल को निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया है। जंहा से घायल को उपचार के लिये हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया। गुरूवार को थाना क्षेत्र के गाँव कनियान निवासी 32 वर्षीय रामसिंह दोपहर के समय किसी कार्य के लिये अपनी बाइक से शामली गया था। परिजनों के अनुसार शामली कार्य पूरा होने के बाद बाईक सवार शामली से वापस अपने गांव लौट रहा रहा था। बाईक सवार जब दिल्ली नेशनल हाईव मार्ग गाँव नानूपुरी के समीप पंहुचा, तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे बाइक खाई मे जा गिरी। जिसमें बाईक सवार ग्रामीण राम सिंह घायल हों गया। नेशनल हाईवे मार्ग पर घायल ग्रामीण को तडपते हुए देखकर राहगीरों ने घायल को कस्बे के चिकित्सालय मे भर्ती कराया। जंहा पर डॉक्टर घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिये रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल को भर्ती कराकर उपचार शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।