ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीभजन गायक अजय पाठक परिवार की तेहरवीं में

भजन गायक अजय पाठक परिवार की तेहरवीं में

पंजाबी कालोनी स्थित रघुनाथ मंदिर में भजन गायक अजय पाठक, पत्नी स्नेहा पाठक, पुत्री वसुंधरा पाठक तथा बेटे भागवत पाठक की रस्म तेरहवी का आयोजन किया...

भजन गायक अजय पाठक परिवार की तेहरवीं में
हिन्दुस्तान टीम,शामलीFri, 10 Jan 2020 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

पंजाबी कालोनी स्थित रघुनाथ मंदिर में भजन गायक अजय पाठक, पत्नी स्नेहा पाठक, पुत्री वसुंधरा पाठक तथा बेटे भागवत पाठक की रस्म तेरहवी का आयोजन किया गया। श्रद्घांजलि सभा में हजारों की संख्या में शहर तथा आसपास क्षेत्रों से आये लोगों ने मृतक परिवार के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि सभा में परिवार सहित समाज के लोगों ने एक राय होकर कहा कि मृतक अजय पाठक ने पूरा जीवन भगवान की अराधना करने में बिताया है। उनकी उम्र दीर्घायु का आशीर्वाद देने की थी, लेकिन आज उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है। जो बड़ी ही दुख की घड़ी है। इस अवसर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि दुख की घड़ी में सभी लोग परिवार के साथ खडे हैं। आरोपी को फांसी तक पहुंचाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अपना प्रयास कर रहा है। उन्होने हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया है। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि हत्यारोपी ने पूरे परिवार की हत्या कर समाज को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे अपराध मानवता के ऊपर कलंक है। उन्होने कहा कि घटना की सही जांच कर हत्यारोपी को कड़ी सजा दी जाये। उन्होने परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाये भी व्यक्त की। भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि अजय पाठक परिवार हत्याकांड समाज के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई करना संभव नही है। उन्होने परिवार के प्रति शोक संवेदनाये व्यक्त कर हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया। शहर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। हरियाणा के श्रम मंत्री अमरेन्द्र सिंह ने भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। भाजपा नेत्री मृगांका सिंह ने कहा कि अजय पाठक ने अपनी मधुर वाणी से सभी समाज के लोगो को अपना बनाया और धर्म का प्रचार-प्रसार किया। यह था पूरा मामला--गत 30 दिसंबर को शहर के पंजाबी कालोनी निवासी अन्तराष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक, उनक पत्नी स्नेहा पाठक, बेटी वसुंधरा पाठक व पुत्र भागवत पाठक की बेरहमी के साथ निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस दौरान हत्यारोपी अजय पाठक की कार और उसके बेटे भागवत पाठक के शव को कार में रखकर मौके से फरार हो गया था। 31 दिसंबर की रात को पानीपत के टोल प्लाजा के निकट अजय पाठक की जलती हुई कार व डिग्गी से बेटे का अधजला शव बरामद करते हुए पुलिस ने मौके से ही अजय पाठक के शिष्य हिमांशु सैनी को गिरफ्तार कर लिया था। एकजुट होकर हत्यारों को पहुंचायेंगे अंजाम तकशामली। भजन गायक अजय पाठक सहित परिवार के चार लोगों के हत्याकांड की घटना से पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। जिसका गुस्सा गुरुवार को अजय पाठक परिवार की रस्म तेरहवीं में देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शहर तथा आसपास क्षेत्र के लोगों ने मृतक अजय पाठक तथा उनके परिवार के लोगों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। उन्होने सभी से एकजुट होकर हत्यारोपी को उसके अंजाम तक पहुंचाये जाने में सहयोग दिए जाने की भी अपील की। उन्होने कहा कि हत्यारोपी ने बड़ा जघन्य अपराध किया है, जिसके लिए सभी समाज के लोग एकजुट होकर उसको उसके अंजाम तक पहुंचाने में मदद करे। अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक के परिवार की तेरहवीं में ये हुए शामिल--शामली। श्रद्धांजलि सभा में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता हरेन्द्र मलिक, विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, हरियाणा के श्रम विभाग मंत्री अमरेन्द्र सिंह, भाजपा नेत्री मृगांका सिंह, अपना अशियाना करनाल से अन्नु, हनुमान धाम के प्रधान सलिल द्विवेदी, भाजपा नेता प्रसन्न चौधरी, पूर्व चैयरमैन अरविन्द संगल, पूर्व चैयरमैन राजेश्वर बंसल, कांगेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सपा किरणपाल कश्यप, राशिद पहलवान, वैभव गर्ग, पंडित प्रेम किशोर कोठारी, सुभाष धीमान, व्यापारी नेता घनश्यामदास गर्ग, अंकित गोयल, मनोज शर्मा, राजन बत्रा, सरदार राजेन्द्र सिंह, सतीश धीमान, भाजपा नगर अध्यक्ष मीनू संगल, रघुवीर आर्य, राजपाल आर्य, कृष्ण गोपाल शर्मा, उमेश शर्मा करनाल, अजय संगल, अनिल मलिक, नरेन्द्र शर्मा, रमेशचंद, पुनीत द्विवेदी, उमेश कुमार, सभासद इरशाद, सुरेन्द्र आर्य, विजय कौशिक, अनुज गर्ग, उत्तम नामदेव, शेर सिंह राणा, जेके जैन, आदेश शर्मा, सूरज पाठक, दिनेश पाठक, कपिल पाठक, योगेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

पाठक के भतीजे ने उठाया भजन गायकी की बीड़ा - कहा चाचा की विरासत और याद को हमेशा जिंदा रखेंगे शामली। वरिष्ठ संवाददाता रघुनाथ मंदिर में तेरहवीं की रस्म के दौरान अजय पाठक के परिजन पूरी तरह से गम में डूबे निढाल नजर आ रहे थे। परिवार की महिलाओं की आंखों से तो आंसू बंद होने का नाम ही नहीं ले रहे थे। लोग लगातार उन्हें ढांढस बंधा रहे थे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मृतक अंतर्राष्ट्रीय गायक अजय पाठक के भतीजे ने अपने चाचा की भजन गायकी का बीड़ा उठाते हुए कहा कि चाचा की इस विरासत को मरने नहीं दिया जाएगा। वे खुद अब भजन गायन करके उनके सपनों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि चाचा अजय पाठक ने अपनी ईश्वर भक्ति और संगीत साधना के बूते देश ही नहीं विदेशों में भी शामली और पाठक परिवार का नाम रोशन किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें