विवाहिता की हत्या का प्रयास, मुकदमा दर्ज
Shamli News - 15 साल तक शादी में उत्पीड़न झेल रही अफसाना की हत्या का प्रयास किया गया। पति और ससुराल वालों ने उसे मारने की कोशिश की। मोहल्ले वालों की मदद से अफसाना को बचाया गया और उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज...

शादी के 15 साल का उत्पीड़न झेल रही महिला की हत्या का प्रयास किया गया। महिला को मरा हुआ समझकर आरोपी फरार हो गए। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने महिला को बचाया। पीड़िता ने महिला थाने में पति सहित ससुरालियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत निवासी अफसाना पुत्री हाकम अली ने बताया कि 15 साल पहले उसकी शादी अफसरून निवासी गांव पलडा थाना दोघटर बागपत के साथ हुई थी। शादी के बाद महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया। पति अफसरून कोई काम नहीं करता था। आरोप है कि गत दो नवंबर को सुबह आठ बजे जब अफसाना ने दोपहर के भोजन के लिए सब्जी मंगाई तो उसके पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की तथा दुपट्टे से गला दबाकर मारने का प्रयास किया। जब वह बेहोश हो गई तो आरोपी वहां से फरार हो गए। मोहल्लेवासियों ने उसके मायके वालों को सूचना दी। जिसके बाद वहां पहुंचे मायके वालों ने पीड़िता को साथ लेकर थाना दोघट में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। अब पीड़िता ने महिला थाना शामली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।