चौकी क्षेत्र के गांव से 6 माह से लापता नाबालिग युवती का अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है इस संबंध में दो अभियुक्त जेल जा चुके हैं जबकि मुख्य अभियुक्त अभी तक फरार हैं। अब पुलिस मुख्य अभियुक्त की कुर्की करने की तैयारी कर रही है। चौकी क्षेत्र के गांव से गत 6 फरवरी को नाबालिग युवती फरार हो गई थी इस संबंध में युवती के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया था जिनमें से पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया था। जबकि मुख्य अभियुक्त अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने कोर्ट से धारा 82 की उद्घोषणा का नोटिस लेकर अभियुक्त के घर पर चस्पा किया है।
अगली स्टोरी