शौचालय और पानी की उचित व्यावस्था करने की मांग
Shamli News - भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने वीवी पीजी कालेज में शौचालयों की कमी और पीने के पानी की व्यवस्था न होने पर हंगामा किया। छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान जल्द करने की...

भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने शहर के वीवी पीजी कालेज में शौचालय की उचित व्यावस्था व पीने के लिए स्वच्छ जल न होने पर हंगामा करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को प्राचार्य को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा लंबे समय से एबीवीपी से शिकायत की जा रही है कि कालेज में पीने के लिए स्वच्छ पानी की कोई व्यावस्था नहीं है। साफ शौचालयों का आभाव व उचित व्यावस्था नहीं है। जिससे छात्र-छात्राओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पानी पीने तथा शौचालय के लिए कालेज परिसर से बाहर जाना पडता है। उन्होंने विषय को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। इस अवसर पर जिला संयोजक आकाश कुमार, वंश कुमार, वैभव ऐरन, विष्णु दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।