थाने पहुंचे बिहार निवासी युवक ने नोजली गांव के ठेकेदार पर मजदूरी के डेढ़ लाख रुपए का बाउंस चेक देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिहार के जिले मुजफ्फरपुर के गांव हरजी निवासी अमित कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के गांव नोजली निवासी एक युवक ने उसे व उसके गांव के कुल पांच लोगों को कर्नाटक की एक कंपनी में काम करने के लिए बुलाया था। सितंबर में उन्होंने अपनी मजदूरी का पैसा मांगा तो न्ठेकेदार ने उन्हें 30 हजार रुपए नकद दिए हैं। जबकि एक लाख 52 हजार का चेक दे दिया जो बैंक से बाउंस हो गया।
बताया कि चेक बाउंस होने के बाद उन्होंने कई बार आरोपी ठेकेदार से बातचीत कर पैसे देने की मांग की। लेकिन अब तक उनकी बात पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।