ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामली 60 प्रवासी मजदूरी की नगर के रैनबसेरा में की जा रही व्यवस्था

60 प्रवासी मजदूरी की नगर के रैनबसेरा में की जा रही व्यवस्था

थानाभवन। संवाददाता हरियाणा आदि से आये 60 प्रवासी मजदूरों की नगर में स्थित रैनबसेरा में रहने व खाने की व्यवस्था की जा रही है। थानाभवन नगर के चरथावल बस स्टैण्ड के सामने सिटी गार्डन में नगर पंचायत...

 60 प्रवासी मजदूरी की नगर के रैनबसेरा में की जा रही व्यवस्था
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSun, 17 May 2020 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा आदि से आये 60 प्रवासी मजदूरों की नगर में स्थित रैनबसेरा में रहने व खाने की व्यवस्था की जा रही है।थानाभवन नगर के चरथावल बस स्टैण्ड के सामने सिटी गार्डन में नगर पंचायत द्वारा रैनबसेरा बनाया गया है। इसी रैनबसेरा में रास्ते से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था की गयी है। हरियाणा व पंजाब प्रान्त में फैक्ट्रीयों आदि में मजदूरी करने वाले 60 महिला व पुरूष मजदूर व बच्चे रास्ते से गुजरते समय थानाभवन पहुंचें। जिन्हें पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा रैनबसेरा में लाया गया है। हरियाणा से आये मजदूर तिलक सिहं निवासी सहाजहानपुर, नोखे, विजय बाबु बरेली, कमल, प्रदीप, पूजा, ज्योति अािद ने बताया कि वे पैदल रास्ते से जा रहे थे तो डायल 112 पुलिस ने उन्हें कस्बे में लाकर ठहरा दिया है। उन्होने बताया कि ये लोग करणाल, हरियाणा व पंजाब अदि में मजदूरी का कार्य करते है। जो लॉक डाउन के कारण अपने घरों के लिए पैदल या रास्ते में मिलने वाले वाहनों की मदद से यहां तक पहुंचें है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें