2025 Brings Hope 53 Crore Approved for Water Supply Improvement in Shamli शामली शहर को 53 करोड़ में मिलेगा अमृत जल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli News2025 Brings Hope 53 Crore Approved for Water Supply Improvement in Shamli

शामली शहर को 53 करोड़ में मिलेगा अमृत जल

Shamli News - साल 2024 विदा हो रहा है और 2025 नई उम्मीदों के साथ आ रहा है। शामली में अमृत योजना के तहत पेयजल सुधार के लिए 53 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। यह कार्य जनवरी-फरवरी में शुरू होगा, जबकि कैराना...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 30 Dec 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on
शामली शहर को 53 करोड़ में मिलेगा अमृत जल

साल 2024 जहां विभिन्न उपलब्धियों एवं घटनाक्रमों को लेकर विदा हो रहा है वहीं नया साल 2025 नयी उम्मीदों और उमंगों की सौगात लेकर आ रहा है। वर्ष 2024 में शहर को अमृत योजना का लाभ नहीं मिल पाया हो लेकिन वह साल 2025 में शहर को अमृत दिलाने का रास्ता साफ कर गया है। शहर में पेयजल सुधार के लिए 53 करोड़ रुपये के ब जट को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस पर काम साल की शुरुआत में ही प्रारंभ होने उम्मीद है। शामली में अमृत योजना के फेज थ्री में पेयजल आपूर्ति में सुधार को 53 करोड़ की कार्ययोजना को शासन से मंजूरी मिल गई है वहीं कैराना की करीब 63 करोड़ की योजना लटक गई है। शासन स्तर पर स्पेशल टैक्निकल काउंसिल(एसएलटीसी) द्वारा शामली की कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान करने के बाद टेंडर प्रक्रिया की स्वीकृति मिल गई है। दूसरी और कैराना की डीपीआर को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। शामली में जनवरी, फरवरी की शुरुआत में योजना पर कार्य प्रारंभ हो जायेगा। यह अमृत योजना का तीसरा चरण है। इसके तहत शहर की पेयजलापूर्ति में सुधार का प्लान तैयार किया गया। मुजफ्फरनगर जल निगम की संस्था द्वारा इसके लिए शामली शहर की कार्ययोजना तैयार की गई। इसमें तीन नए ओवर हैड टैंक एवं 105 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। इसके लिए 53 करोड़ की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई। मुजफ्फरनगर जलनिगम द्वारा डीपीआर बनाकर शासन में एसएल टीसी को भेजा गया। जलनिगम के अवर अभियंता ने नंद किशोर ने बताया कि एलएलटीसी ने शामली की योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसमें जनवरी, फरवरी माह में योजना पर कार्य प्रारंभ हो जायेगा। जबकि कैराना की डीपीआर को अभी मंजूरी नहीं मिली है। इस पर बाद में निर्णय लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।