श्रम विभाग की संत रविदास योजना के तहत 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्तीण 20 छात्राओं को विकास भवन में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणाए सांसद कैराना प्रदीप चौधरीए जिलाधिकारी जसजीत कौरए मुख्य विकास अधिकारी शंभू तिवारीए परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारीए एमएलसी वीरेंद्र सिंहए समाजसेवी प्रसन्न चौधरीए सहायक श्रमायुक्त डॉक्टर संतोष कुमारए लेबर इंस्पेक्टर मधु प्रभा ने संयुक्त रूप से साइकिल वितरित की। इस अवसर पर सभी छात्राएं एवं उनके परिजनों के साइकिल मिलने से चेहरे खिल उठे।
अगली स्टोरी