ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामली जिले में 11 और मिले संक्रमित, एक्टिव केस हुए 123

जिले में 11 और मिले संक्रमित, एक्टिव केस हुए 123

गुरुवार को उपचार के बाद 4 मरीज ठीक होकर लोट गए घर शामली। वरिष्ठ संवाददाता गुरुवार को जिले में 11 नए कोरोना के संक्रमित मामले सामने आये हैं जबकि कोविड अस्पताल से उपचार के बाद चार लोगों को डिस्चार्ज भी...

 जिले में 11 और मिले संक्रमित, एक्टिव केस हुए 123
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शामलीThu, 23 Jul 2020 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को जिले में 11 नए कोरोना के संक्रमित मामले सामने आये हैं जबकि कोविड अस्पताल से उपचार के बाद चार लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। उधर, जनपद में अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढकर 123 हो गई है।डीएम जसजीत कौर ने बताया कि गुरुवार को जो नए 11 केस मिले हैं उन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरु करा दी गई है। इसके अलावा अगर कोई संक्रमित होम आइसोलेशन में रहना चाहता है तो जारी की गई गाइड लाइन के आधार पर व्यवस्थाओं को देखकर उन्हें होम आईसोलेट करा दिया जायेगा। गौरतलब है कि जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में दो सौ से अधिक कोरोना पॉजेटिव सामने आ चुके हैं। हालाकि उपचार के बाद कोविड अस्पताल से मरीजों को ठीक होने के बाद लगातार डिस्चार्ज भी किया जा रहा है मगर उसका आंकडा पॉजेटिव केस आने की रफ्तार से काफी पिछड रहा है जिससे एक्टिव केस का आंकडा बढता ही जा रहा है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े