जिले में 11 और मिले संक्रमित, एक्टिव केस हुए 123
गुरुवार को उपचार के बाद 4 मरीज ठीक होकर लोट गए घर शामली। वरिष्ठ संवाददाता गुरुवार को जिले में 11 नए कोरोना के संक्रमित मामले सामने आये हैं जबकि कोविड अस्पताल से उपचार के बाद चार लोगों को डिस्चार्ज भी...

गुरुवार को जिले में 11 नए कोरोना के संक्रमित मामले सामने आये हैं जबकि कोविड अस्पताल से उपचार के बाद चार लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। उधर, जनपद में अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढकर 123 हो गई है।डीएम जसजीत कौर ने बताया कि गुरुवार को जो नए 11 केस मिले हैं उन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरु करा दी गई है। इसके अलावा अगर कोई संक्रमित होम आइसोलेशन में रहना चाहता है तो जारी की गई गाइड लाइन के आधार पर व्यवस्थाओं को देखकर उन्हें होम आईसोलेट करा दिया जायेगा। गौरतलब है कि जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में दो सौ से अधिक कोरोना पॉजेटिव सामने आ चुके हैं। हालाकि उपचार के बाद कोविड अस्पताल से मरीजों को ठीक होने के बाद लगातार डिस्चार्ज भी किया जा रहा है मगर उसका आंकडा पॉजेटिव केस आने की रफ्तार से काफी पिछड रहा है जिससे एक्टिव केस का आंकडा बढता ही जा रहा है।
