ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरनिगोही के जायरीन ने मदीना शरीफ में लहराया तिरंगा 

निगोही के जायरीन ने मदीना शरीफ में लहराया तिरंगा 

निगोही से उमरा करने गए भारतीयों ने मदीना शरीफ में तिरंगा लहराकर गणतंत्र दिवस मनाया। निगोही के हाफिज फाजिल खां, शाहिद हुसैन गुड्डू, साकिब हुसैन, उजमा बेगम, डा. खालिद हुसैन, मौलाना तारिक, हाफिज हाशिम,...

निगोही के जायरीन ने मदीना शरीफ में लहराया तिरंगा 
हिन्दुस्तान संवाद,शाहजहांपुरMon, 27 Jan 2020 11:43 AM
ऐप पर पढ़ें

निगोही से उमरा करने गए भारतीयों ने मदीना शरीफ में तिरंगा लहराकर गणतंत्र दिवस मनाया। निगोही के हाफिज फाजिल खां, शाहिद हुसैन गुड्डू, साकिब हुसैन, उजमा बेगम, डा. खालिद हुसैन, मौलाना तारिक, हाफिज हाशिम, मंसूर खां, मुकीम खां, आबिद खां, अब्दुल रज्जाक, सैयद नाजिर अली चांद, अकील खां, हाजी शमीम खां, हाजी रूखसार खां, जाहिद खां, जहीर खां उमरे के सफर पर दो सप्ताह पहले रवाना हुए थे।

जायरीन शाहिद हुसैन के मुताबिक पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर वतन से दूर थे, इसका शिद्दत से अहसास हुआ तो हम सबने तिरंगा लेकर "सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा" तराना गाकर एक दूसरे को यौमे जम्हूरियत की मुबारकबाद दी। देश और देशवासियों की खुशहाली और आपसी भाईचारे की दुआएं मांगी। शाहिद ने बताया वतन से दूर खासकर मदीना शरीफ की मुबारक जमीन पर तिरंगे के साथ मनाया। यौमे जम्हूरियत हमेशा यादों में महफूज रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें