ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरयुवक की मौत, झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन का आरोप

युवक की मौत, झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन का आरोप

शहर से सटे मऊ वासक गांव के वेदराम की मंगलवार शाम मौत हो गई।

युवक की मौत, झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 18 Jul 2018 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर से सटे मऊ वासक गांव के वेदराम की मंगलवार शाम मौत हो गई। मृतक वेदराम के भाई अनिल ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार वेदराम की मौत बीमारी से हुई।अनिल कुमार ने बताया कि भाई वेदराम की उम्र तकरीबन 35 वर्ष थी। वह मजदूरी कर गुजर बसर करते थे। मंगलवार को भाई वेदराम के पेट में दर्द उठा। तुरंत भाई को गांव के ही एक झोलाछाप के पास ले गया। झोलाछाप ने भाई को दवा दी और एक इंजेक्शन लगाया। उसके थोड़ी देर बाद ही भाई की हालत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद झोलाछाप के पास दोबारा गए, लेकिन उसने देखने से मना कर दिया। अनिल कुमार ने बताया कि भाई को एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए। गेट पर पहुंचते ही भाई की मौत हो गई। इसके बाद भाई के शव को वापस घर ले आए। वेदराम के शव को देख उनकी पत्नी छोटी सदमे में आ गर्इं। परिजनों ने बताया कि वेदराम के दो बेटे और एक बेटी है। अब तीनों बच्चों की जिम्मेदारी वेदराम की पत्नी के कंधों पर आ गई है। इंस्पेक्टर डीसी शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें