घास लेकर लौट रहे युवक की तालाब में डूबने से मौत
घास काटकर खेत से घर लौट रहे युवक का पैर फिसल गया, जिस कारण युवक तालाब में गिरने से डूब गया और उसकी मौत हो...
घास काटकर खेत से घर लौट रहे युवक का पैर फिसल गया, जिस कारण युवक तालाब में गिरने से डूब गया और उसकी मौत हो गई। देर शाम शव को तालाब से बाहर निकाला गया। फिर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्षेत्र के गांव पोहकरपुर निवासी दामोदरलाल का 35 वर्षीय पुत्र नरवीर बुधवार को खेत पर घास काटने गया था। खेत से वापस लौटते समय गांव के पश्चिम में बने तालाब के पास उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया। घर न पहुंचने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। तालाब के किनारे पहुंचे परिजनों ने घास की गठरी पड़ी देखी। तब हादसे की जानकारी हुई। तालाब में उसकी तलाश शुरू की। देर शाम तालाब में नरवीर का शव उतराया। ग्रमीणों ने शव को बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी। नरवीन की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सोमवती, बेटी साधना, मुस्कान, बेटे अनुज, शरद का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया।
