Young Man Jumps into River for Social Media Reel Goes Missing in Shahjahanpur रील बनाते समय युवक के नदी में छलांग लगाने का वीडियो वायरल, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsYoung Man Jumps into River for Social Media Reel Goes Missing in Shahjahanpur

रील बनाते समय युवक के नदी में छलांग लगाने का वीडियो वायरल

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 21 वर्षीय बिजलेस उर्फ भूरा ने लोधीपुर पुल से खन्नौत नदी में कूदकर वीडियो बनाने की कोशिश की। पहली बार तैरकर बाहर निकलने के बाद, उसने दोबारा छलांग लगाई और डूब गया। 24 घंटे बाद भी उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 8 Aug 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
रील बनाते समय युवक के नदी में छलांग लगाने का वीडियो वायरल

शाहजहांपुर, संवाददाता। रील बनाने के लिए बहादुरपुरा का 21 वर्षीय बिजलेस उर्फ भूरा बुधवार को लोधीपुर पुल से खन्नौत नदी में कूद गया था। युवक के नदी में कूदने की घटना को 12 वर्षीय बच्चा मिर्ची मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहा था। गुरुवार को हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक पहली छलांग में तो तैरकर नदी से बाहर निकल आया, लेकिन दोबारा कूदने पर बाहर नहीं निकल सका। 24 घंटे बाद भी फ्लड पीएसी टीम और स्थानीय गोताखोरों की टीम नदी में डूबे युवक का पता नहीं लगा सकी। बुधवार को भूरा मोहल्ले के मिर्ची को साथ लेकर लोधीपुर पुल पर पहुंचा था।

वहां वीडियो शूट करवा रहा था। बिजलेस पहली बार पुल से कूदने के बाद किनारे पर आया गया था। रील बनाने के लिए युवक ने दोबारा नदी में छलांग लगाई औऱ काफ़ी दूर तक तैरता हुआ चला गया। गहराई में जाने की वजह से युवक किनारे नहीं निकल पाया औऱ डूब गया। बच्चा डर के मारे वहीं खड़ा रह गया और पूरी घटना उसने मोबाइल में रिकॉर्ड की है। हादसे के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन सक्रिय हुआ। लोधीपुर से लेकर हनुमतधाम तक रातभर युवक की तलाश की गई। गुरुवार सुबह 12 सदस्यीय फ्लड पीएसी की टीम के साथ स्थानीय गोताखोरों ने भी तलाशी अभियान चलाया। 24 घंटे बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि हनुमतधाम के पास कुछ दिन पहले एक मगरमच्छ दिखाई दिया था। मगरमच्छ के शिकार बनने की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल युवक के लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। तलाशी अभियान जारी है। -- कोतवाल अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि युवक की तलाश में पीएसी की एक टीम लगी हुई है। स्थानीय गोताखोर भी तलाश कर रहे हैं। अभी तक उसका कोई पता नहीं लग सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।