ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरवैश्य समाज की महिलाओं ने हरियाली तीज पर की गोसेवा

वैश्य समाज की महिलाओं ने हरियाली तीज पर की गोसेवा

श्रावण मास में मनाये जाने वाले तीज पर्व का महिलाओं के लिये विशेष महत्व होता है, इस दिन भगवान शिव पार्वती व राधा कृष्ण की पूजा भी की जाती है। शनिवार को वैश्य समाज शाहजहांपुर महिला इकाई ने तीज के पावन...

वैश्य समाज की महिलाओं ने हरियाली तीज पर की गोसेवा
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 04 Aug 2019 01:06 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रावण मास में मनाये जाने वाले तीज पर्व का महिलाओं के लिये विशेष महत्व होता है, इस दिन भगवान शिव पार्वती व राधा कृष्ण की पूजा भी की जाती है। शनिवार को वैश्य समाज शाहजहांपुर महिला इकाई ने तीज के पावन पर्व पर महंगाई टोला स्थित गोशाला में हरियाली तीज का पर्व मनाते हुए गायों को गुड़ चना इत्यादि खिलाया साथ में गायों की चारा को एक बोरी चोकर व चारे के लिए 700 रुपए नगद गोशाला कमेटी को दिये।

इस दौरान जिलाध्यक्ष नीतू गुप्ता, संरक्षक ज्योति गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, आरती गुप्ता, कुमुद गुप्ता, शैलेश गुप्ता, नलिनी गुप्ता, आलोक मिश्रा व अमित सक्सेना बन्टी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि वैश्य समाज की महिलाओं ने इस बार एकजुट होकर आगामी 6 अगस्त को भव्य तीज महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। संरक्षक ज्योति गुप्ता ने बता कि कार्यक्रम गांधी भवन प्रेक्षागृह में दोपहर 3 बजे आरम्भ होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें