ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुररामगंगा नदी में मिली महिला की लाश, हत्या का आरोप

रामगंगा नदी में मिली महिला की लाश, हत्या का आरोप

मिर्जापुर कस्बे के मोहल्ला कुतुलुपुर की विवाहिता का शव रामगंगा नदी से बरामद किया गया। महिला के मायके वालों ने पति व उसकी प्रेमिका पर हत्या कर शव नदी...

मिर्जापुर कस्बे के मोहल्ला कुतुलुपुर की विवाहिता का शव रामगंगा नदी से बरामद किया गया। महिला के मायके वालों ने पति व उसकी प्रेमिका पर हत्या कर शव नदी...
1/ 2मिर्जापुर कस्बे के मोहल्ला कुतुलुपुर की विवाहिता का शव रामगंगा नदी से बरामद किया गया। महिला के मायके वालों ने पति व उसकी प्रेमिका पर हत्या कर शव नदी...
मिर्जापुर कस्बे के मोहल्ला कुतुलुपुर की विवाहिता का शव रामगंगा नदी से बरामद किया गया। महिला के मायके वालों ने पति व उसकी प्रेमिका पर हत्या कर शव नदी...
2/ 2मिर्जापुर कस्बे के मोहल्ला कुतुलुपुर की विवाहिता का शव रामगंगा नदी से बरामद किया गया। महिला के मायके वालों ने पति व उसकी प्रेमिका पर हत्या कर शव नदी...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSun, 25 Oct 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर कस्बे के मोहल्ला कुतुलुपुर की विवाहिता का शव रामगंगा नदी से बरामद किया गया। महिला के मायके वालों ने पति व उसकी प्रेमिका पर हत्या कर शव नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कुतुलूपुर निवासी हरिबरन उर्फ मझले की शादी करीब 16 वर्ष पहले गढ़ियारंगीन की पानदेवी से हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि हरिबरन का गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर हरिबरन व उसकी पत्नी पान देवी में अक्सर कहासुनी होती रहती थी। बीते एक वर्ष से वह अपनी पत्नी को प्रेमिका को लेकर पीटने लगा था। मृतका के बेटे 12 वर्षीय अंकित ने बताया कि शुक्रवार को उसका पिता हरिबरन अपनी प्रेमिका के धान साफ करा रहा था। शाम करीब 7ः30 बजे मां पानदेवी उसे बुलाने गई। आरोप है कि इस दौरान वहां कहासुनी हुई और हरिबरन द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। इस दौरान पानदेवी रामगंगा नदी किनारे चली गई और शनिवार सुबह उसकी टार्च नदी किनारे रखी मिली। मां के घर न आने पर बेटों ने अपनी ननिहाल गढ़ियारंगीन में नाना श्यामपाल को बताया। जिस पर परिजन शनिवार सुबह गांव आ गए और थाने पहुंचे। पुलिस परिजनों को लेकर टार्च रखे स्थान पर पहुंची, जहां गोताखोर की मदद से पानदेवी की लाश मिल गई। पानदेवी के हाथ अकड़े हुए थे और नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के चार बेटे अंकित, विकास, निखिल व कोमल हैं। मां की मौत के बाद बच्चों का रो रोकर हाल बेहाल है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। परिजनों ने पति, प्रेमिका व उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें