ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबिना कुछ बोले, सब कह गया अंधा युग

बिना कुछ बोले, सब कह गया अंधा युग

शाहजहांपुर में अभिव्यक्ति नाट्य मंच की ओर से गांधी भवन में अंधा युग नाटक का मंचन किया गया। महाकाव्य शैली पर आधारित नाटक में बिना कुछ बोले ही कलाकारों ने सब कुछ कह दिया। अपने अभिनय से कलाकारों ने खूब...

बिना कुछ बोले, सब कह गया अंधा युग
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 09 Sep 2017 01:02 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर में अभिव्यक्ति नाट्य मंच की ओर से गांधी भवन में अंधा युग नाटक का मंचन किया गया। महाकाव्य शैली पर आधारित नाटक में बिना कुछ बोले ही कलाकारों ने सब कुछ कह दिया। अपने अभिनय से कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी। शनिवार सुबह हुए नाटक में महाभारत के 17 दिन तक चले कुरूक्षेत्र में युद्ध के बाद का विलाप दर्शाया गया। वह विलाप-चित्कार जनता, परिजन और युद्ध में बचे शूरवीरों का था। बिना बोले ही कलाकारों ने अपनी भाव-भंगिमाओं पर दर्शकों पर छाप छोड़ी। 25 मिनट के नाटक में खूब तालियां बटोरी। नाटक मंचन में समीक्षा श्रीवास्तव-गंधारी, विवेक कनौजिया-धृतराष्ट्र, अरूण राठौर-संजय, सिद्धार्थ मिश्रा-अश्वत्थामा, अमित वर्मा-कृपाचार्य, विकास भारती-विदुर, विवेक कनौजिया-कृष्ण का रोल किया। इस मौके पर संस्था के सचिव शमीम आजाद, वरिष्ठ रंगकर्मी आलोक सक्सेना, संजय डोनाल्ड आदि मौजूद रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें