ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरजहां कोरोना मरीज की पत्नी आई थी, वहीं 150 शिक्षकों को बुला लिया

जहां कोरोना मरीज की पत्नी आई थी, वहीं 150 शिक्षकों को बुला लिया

जिस भावलखेड़ा बीआरसी पर 29 जून को कोरोना संक्रमित मरीज की पत्नी आई थी। वहीं पर बिना सेनेटाइज किए 150 शिक्षकों को शुक्रवार को बुला लिया...

जहां कोरोना मरीज की पत्नी आई थी, वहीं 150 शिक्षकों को बुला लिया
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 11 Jul 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

जिस भावलखेड़ा बीआरसी पर 29 जून को कोरोना संक्रमित मरीज की पत्नी आई थी। वहीं पर बिना सेनेटाइज किए 150 शिक्षकों को शुक्रवार को बुला लिया गया। शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को जमा करने के लिए बुलाया था। यहां पर सोशल डिस्टेसिंग तार-तार हो गई। दूसरी तरफ सेनेटाइजेशन को लेकर अधिकारी एक-दूसरे के पाले में गेंद सरका रहे हैं।शुक्रवार को शिक्षकों को प्रमाण पत्रों को जमा करने के लिए बीआरसी पर बुलाया गया था। अहम पहलू यह है कि ज्वाइनिंग के समय जमा कराए गए शिक्षकों के अभिलेख बीआरसी से गायब हो गए। वह कहां गए? उसका जवाब बीईओ ईश्वरकांत मिश्रा के पास नहीं है। उनका कहना है कि इस बारे में बिल लिपिक बताएगा। इधर, शिक्षकों को शुक्रवार को बीआरसी पर बुलाया गया। परन्तु शिक्षकों के चेहरे पर दहशत रही। ब्लाक संसाधन केंद्र पर शाहबाद की शिक्षिका 29 जून को आई थी। शिक्षिका के पति कोरोना संक्रमित थे। तब से अभी तक बीआरसी को सेनेटाइज नहीं कराया, बल्कि शिक्षकों को जरूर बुला लिया।इस बारे में बीईओ ईश्वरकांत का कहना है कि वह सेनेटाइजेशन कराने के लिए बीडीओ से कह चुके हैं। उनकी मांग पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया। वह खुद ही बीआरसी पर रोज आते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें