ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरजब देने वाले श्याम प्रभू तो धन और दौलत क्या मांगे

जब देने वाले श्याम प्रभू तो धन और दौलत क्या मांगे

बरेली मोड़ स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर में श्रद्धा भक्ति श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सानिध्य में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव अरदास कीर्तन के रूप में बडी...

जब देने वाले श्याम प्रभू तो धन और दौलत क्या मांगे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 01 Nov 2022 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बरेली मोड़ स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर में श्रद्धा भक्ति श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सानिध्य में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव अरदास कीर्तन के रूप में बडी धूमधाम से मनाया गया।

महोत्सव का शुभारम्भ श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अशोक अग्रवाल ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। कीर्तन के मध्य एसपी एस आनन्द, एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेद्वी द्वारा सपत्नीक विधि-विधान पूर्वक दीप प्रज्जवल्लित किया गया। तत्पश्चात जयपुर से आए मशहूर भजन गायक संजय पारीक के भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। उन्होंने सर पे हमेशा तेरा हाथ रहे बाबा जब तक जियू मेरे साथ रहे बाबा।जब देने वाले श्याम प्रभू तो धन और दौलत क्या मांगे। हमारी दौलत है खाटू वाला हमारी शौहरत है खाटू वाला और सावरे जब तू मेरे साथ है सावरे सिर पर तेरा हाथ है आदि भजन गाकर भक्त नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर मन्दिर कार्यकारणी की घोषणा की गई। जिसमें प्रमोद गुप्ता अध्यक्ष, मनोज अग्रवाल सचिव, अंशुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष, महावीर अग्रवाल प्रचारक, रवि गुप्ता भोजन व्यवस्था, अतुल गुप्ता आदि 101 सेवादार समिति के सदस्य रहेगे। ठीक 12 बजे आतिशबाजी व केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया गया। वहीं अशोक अग्रवाल ने सभी से मन्दिर सहयोग की अपेक्षा की गई व बरेली मोड़ का नाम श्याम चौक करने का आवाहन किया गया। सर्कीतन में एसपी एस आनन्द उनकी पत्नी, एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी,नगर आयुक्त संतोष शर्मा, अरविन्द सिंह,मनीष अग्रवाल, अल्पित अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, डा रवि मोहन, प्रमोद अग्रवाल, अरूण कुमार अग्रवाल, डा आकाश श्रीवास्तव, गिरीश चोपडा (बाबी), पप्पू चैधरी, रवि अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अनिल खत्री, सोमलता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, शुभी सरगम, साधना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें