ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरशाहजहांपुर के कलान में 16 दिन से पानी की किल्लत

शाहजहांपुर के कलान में 16 दिन से पानी की किल्लत

कलान में पन्द्रह दिन से पानी की किल्लत है। जल निगम शिकायत के बाद भी खामोश है। अधिकारियों के जूं तक नहीं रेंग रही है। लोग मजबूर में दूषित पानी पीले को मजबूर हो रहे है, जबकि सुविधा के लिए दो मोटर पंप...

शाहजहांपुर के कलान में  16 दिन से पानी की किल्लत
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 15 Feb 2018 01:19 PM
ऐप पर पढ़ें

कलान में पन्द्रह दिन से पानी की किल्लत है। जल निगम शिकायत के बाद भी खामोश है। अधिकारियों के जूं तक नहीं रेंग रही है। लोग मजबूर में दूषित पानी पीले को मजबूर हो रहे है, जबकि सुविधा के लिए दो मोटर पंप लगाए हैं। दोनों मोटर पंप खराब हैं। कलान में लोगों को शुद्ध पानी के लिए ओवरहेड बनाया गया है।

कलान, रुकनपुर व धर्मपुर गांव में सात हजार घरों में पानी के कनेक्शन दिए गए। जल स्तर कम होने के कारण घरेलू नलों में पानी निकलना बंद हो गया है। टंकी का पानी ही लोगों के लिए एकमात्र सहारा है। मोटर फुंकने से पन्द्रह से पानी सप्लाई बंद है। अधिकारी शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे है। बलराम शर्मा, राकेश गुप्ता, मुकेश पाल, विनोद कुमार, हरद्वारीलाल गुप्ता, राहुल, रामवीर सिंह, भूरे गुप्ता, सुरेश लाला, प्रेमकुमार, श्रीकृष्ण, अवधेश आदि ने जल्द पानी व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें