ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरआंधी-पानी से गिरी दीवार, ग्रामीण की मौत

आंधी-पानी से गिरी दीवार, ग्रामीण की मौत

आंधी-पानी के दौरान मदनापुर के बरुआ गांव कोहराम मच गया। शीशम का पेड़ टीनशेड पर गिरा, जिसकारण दीवार गिरने से अंदर लेट ग्रमीण की दबकर मौत हो...

आंधी-पानी के दौरान मदनापुर के बरुआ गांव कोहराम मच गया। शीशम का पेड़ टीनशेड पर गिरा, जिसकारण दीवार गिरने से अंदर लेट ग्रमीण की दबकर मौत हो...
1/ 2आंधी-पानी के दौरान मदनापुर के बरुआ गांव कोहराम मच गया। शीशम का पेड़ टीनशेड पर गिरा, जिसकारण दीवार गिरने से अंदर लेट ग्रमीण की दबकर मौत हो...
आंधी-पानी के दौरान मदनापुर के बरुआ गांव कोहराम मच गया। शीशम का पेड़ टीनशेड पर गिरा, जिसकारण दीवार गिरने से अंदर लेट ग्रमीण की दबकर मौत हो...
2/ 2आंधी-पानी के दौरान मदनापुर के बरुआ गांव कोहराम मच गया। शीशम का पेड़ टीनशेड पर गिरा, जिसकारण दीवार गिरने से अंदर लेट ग्रमीण की दबकर मौत हो...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 14 May 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

आंधी-पानी के दौरान मदनापुर के बरुआ गांव कोहराम मच गया। शीशम का पेड़ टीनशेड पर गिरा, जिसकारण दीवार गिरने से अंदर लेट ग्रमीण की दबकर मौत हो गई। गुरुवार की सुबह पहुंचे अधिकारियों ने पड़ताल की। शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रामेश्वर(53) खेतीबाड़ी करते थे। उन्होंने जानवरों के लिए टीनशेड डाल रखा था। वह ज्यादातर टीनशेड में ही लेटते थे। बुधवार को भी खाना खाकर वह टीनशेड में लेटे हुए थे। इसी दौरान आंधी-पानी आने से पास में खड़ा शीशम का पेड़ टीनशेड पर गिरा। इसके बाद गिरी दीवार से रामेश्वर मलबे में दब गए। तेज आवाज सुन परिवार के लोग आ गए। मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकला। सांसें चलती देख तुरंत सीएचसी ले गए। वहां डाक्टर ने चेकअप कर मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग शव को वापस घर लिए आए। गुरुवार को जानकारी होने पर अधिकारी पहुंचे। परिवार के लोगों से बातचीत की। शव को पीएम भेजा। उनकी पत्नी रामसनेही गुमसुम हो गईं। परिजनों ने बताया कि मृतक के छह बेटे और तीन बेटियां हैं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। फोन पर मिली पिता की मौत की सूचना से उनकी बेटियां सदमे में आ गई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें