ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरवायरल का प्रकोप, घर में हर दूसरा व्यक्ति बीमार

वायरल का प्रकोप, घर में हर दूसरा व्यक्ति बीमार

वायरल का प्रकोप चल रहा है। घर का हर दूसरा-तीसरा सदस्य बीमार है। मेडिकल कॉलेज, सीएचसी-पीएचसी व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ नजर आ रही है। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी की बात करें तो रोजाना डाक्टरों...

वायरल का प्रकोप, घर में हर दूसरा व्यक्ति बीमार
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 10 Aug 2019 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

वायरल का प्रकोप चल रहा है। घर का हर दूसरा-तीसरा सदस्य बीमार है। मेडिकल कॉलेज, सीएचसी-पीएचसी व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ नजर आ रही है। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी की बात करें तो रोजाना डाक्टरों के चैंबरों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। यही हाल पर्चा बनवाने वाली खिड़की का है। जिन लोगों का बुखार सही हो गया है, उन लोगों के शरीर में ऐंठन हो रही है।

एमबीबीएस डा. गौरव सक्सेना का कहना है कि मौसम के बदलाव के चलते सावधानी बरतें। बिना डाक्टर की सलाह से दवाई न लें। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में निगोही की सहाना ने बताया कि भाई को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा है। स्थानीय डाक्टर से दवा ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जलालाबाद के बब्बू ने बताया कि बहन हसीना पांच दिन से बीमार है। डाक्टरों को दिखाते-दिखाते जेब खाली हो गई। कोई फायदा नहीं हुआ। आज सरकारी अस्पताल आए हैं।

खून की जांच का हुआ इजाफा

=वायरल का प्रकोप अधिक होने से अस्पताल में आने वाले बुखार के रोगियों को डॉक्टर खून की जांच करवाने की सलाह दे रहे हैं। इसके लिए लैब में खून की जांच का आंकड़ा बढ़ गया है। आम दिनों में रोजाना कम स्लाइड ली जाती है, लेकिन वायरल फैलने के कारण मलेरिया की आशंका के कारण डाक्टरों द्वारा जांच की सलाह देने से आंकड़ा अधिक तक पहुंच रहा है। कुछ मरीज बाहर से भी जांच करवा रहे हैं

ऐसे पहचानें बुखार

= अचानक सर्दी लगकर आता है वायरल में बुखार

= शरीर में होने लगती है ऐंठन, कमर व हाथों में होता दर्द

= तीन से चार दिन तक रहता है वायरल का बुखार

= रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण होती दिक्कत

ये बरतें सावधानियां

= खांसी-जुकाम होने पर तत्कान डाक्टर को दिखाएं, दवा लें

= तेज बुखार होने पर माथे पर ठंडे पानी की पटिटया रखें

= बासी भोजन न करें, सिर्फ ताजे फल और सब्जियां खाएं

= मरीजों को उबला हुआ पानी दें, मच्छरों से बचने की जरुरत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें