गाड़ी खड़ी करने को लेकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले
Shahjahnpur News - मदनापुर में नामकरण संस्कार की दावत के दौरान दो पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस घटना में चार लोग घायल हुए, जिनमें से एक का सिर फट गया। दोनों पक्षों की ओर से 9 नामजद और 2 अज्ञात लोगों पर...

मदनापुर। नामकरण संस्कार की दावत के दौरान रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले। दोनों पक्षों से 9 नामजद व 2 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें कि क्षेत्र के गांव चंदोखा में एक नामकरण संस्कार की दावत में शुक्रवार रात दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए थे। इस घटना में चार लोगों को चोट आयी थीं। एक का सिर फट गया और दूसरे को भी गंभीर चोटें आईं। अंशू गुप्ता के पुत्र का नामकरण संस्कार की दावत चल रही थी। मारपीट में एक पक्ष के रघुवीर की तरफ से सुभाष गुप्ता, विनोद गुप्ता, सचिन गुप्ता, शिवम गुप्ता, अंशु गुप्ता एवं दो अज्ञात लोगों और मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरे पक्ष से अंशु की मां रामवेटी की तरफ से रघुवीर, जगबीर, कृष्णपाल, अनुज सहित नौ नामजद एवं 2 अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज। पुलिस ने मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।