Violence Erupts During Naming Ceremony in Madanapur Four Injured दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर, चार जख्मी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsViolence Erupts During Naming Ceremony in Madanapur Four Injured

दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर, चार जख्मी

Shahjahnpur News - मदनापुर के गांव चंदोखा में एक नामकरण संस्कार के दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में लाठी, डंडे और ईंट पत्थर चले, जिससे चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर, चार जख्मी

मदनापुर, संवाददाता। नामकरण संस्कार में रास्ते में गाड़ी ख़डी करने को लेकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चल गए। दोनों पक्षो से चार लोगों को चोट लगी। बता दें कि क्षेत्र के गांव चंदोखा में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे जब अंशू गुप्ता के पुत्र का नामकरण संस्कार की दावत चल रही थी। इस दौरान, सुभाष गुप्ता नामक व्यक्ति की गाड़ी गली में खड़ी थी, जिससे गांव निवासी रघुवीर सिंह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। चार पहिया की गाड़ी खड़ी होने से दिक्क़त हुई तो रघुवीर ने सुभाष से अपनी गाड़ी साइड में लगाने को कहा, इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और गाली गलौज के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान, लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे, जिसमें रघुवीर एवं अतुल को गंभीर रूप से घयल हो गए। दूसरे पक्ष के अंशु के रिश्तेदार जितेंद्र एवं नितिन के भी चोटें लगीं।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर घायल लोगों का मेडिकल कराने के लिए भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।