Violence Erupts During Kota Proposal in Aurangabad Mirzapur - Women Injured कोटा प्रस्ताव के दौरान जमकर चले लाठी डंडे, कई जख्मी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsViolence Erupts During Kota Proposal in Aurangabad Mirzapur - Women Injured

कोटा प्रस्ताव के दौरान जमकर चले लाठी डंडे, कई जख्मी

Shahjahnpur News - मिर्जापुर के औरंगाबाद में कोटा प्रस्ताव के दौरान बवाल हुआ। पुलिस की अनुपस्थिति में दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें दो महिलाएं घायल हो गईं। मामला राशन की दुकान के लिए दावेदारी को लेकर था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 25 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
कोटा प्रस्ताव के दौरान जमकर चले लाठी डंडे, कई जख्मी

मिर्जापुर, संवाददाता। मिर्जापुर क्षेत्र के औरंगाबाद में कोटा प्रस्ताव के दौरान जमकर बवाल हुआ। पुलिस की गैर मौजूदगी में हो रहे प्रस्ताव के दौरान दो पक्ष आपस में मारपीट हो गई, लाठी डंडे चले, जिसमें दो महिलाएं घायल हो गईं। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद में मंगलवार को राशन की दुकान को लेकर प्रस्ताव होना था। कोटेदार के लिए विपिन वर्मा की पत्नी गुडडी व विमलेश वर्मा की पत्नी विमला दावेदार थीं। दोपहर में वोटों की गिनती के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए। मारपीट के दौरान दो महिलाएं गुडडी पत्नी जयवीर व वीरावती पत्नी रामकिशन घायल हो गईं। मारपीट के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस फोर्स नदारद थी। प्रस्ताव के दौरान बवाल की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। मामले में गुडडी व रामकिशन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। पुलिस द्वारा बवालियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रस्ताव की कार्रवाई पुलिस के पहुंचने से पहले शुरू कर दी गई थी। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।