ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरनीम के पेड़ से ग्रामीण की लाश लटकी मिली

नीम के पेड़ से ग्रामीण की लाश लटकी मिली

शाहजहांपुर जिले के कांट ब्लाक के औधापुर गांव के प्रेमपाल सिंह की लाश सोमवार सुबह नीम के पेड़ से लटकी...

नीम के पेड़ से ग्रामीण की लाश लटकी मिली
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 09 Jul 2018 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर जिले के कांट ब्लाक के औधापुर गांव के प्रेमपाल सिंह की लाश सोमवार सुबह नीम के पेड़ से लटकी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि प्रेमपाल सिंह बेटी को लेकर काफी परेशान रहते थे। कांट के औधापुर गांव निवासी प्रेमपाल सिंह की उम्र 45 वर्ष थी। वह खेतीबाड़ी करते थे। दो साल पूर्व प्रेमपाल सिंह ने अपनी बेटी शिखा की शादी पड़ोसी गांव शमशेरपुर के एक युवक से ही थी। बताया जा रहा है कि शिखा के ससुराल वाले दहेज से नाखुश थे, इसलिए शिखा की ससुराल वाले उसे आए दिन प्रताड़ित करने गले, जिसको लेकर शिखा शादी के कुछ माह बाद ही अपने मायके में रहने लगी। शिखा ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कर दिया। इसके बाद शिखा के ससुराल वाले लगातार राजीनामे का दबाव बनाते हुए धमकी दे रहे थे। इधर, प्रेमपाल सिंह बेटी की हालत को देख काफी परेशान थे। रविवार रात खाना खाने के बाद प्रेमपाल सिंह घर से निकले। देर रात तक वह घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने देखा कि बाग में नीम के पेड़ से प्रेमपाल सिंह की लाश लटकी हुई थी। उनके गले में तहमद का फंदा पड़ा हुआ था। पैर जमीन से करीब पौने दो फुट ऊंचाई पर थे। जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन प्रेमपाल सिंह के शव को देख बिलख पड़े। उनका बेटा सूरज, आशीष, बेटी शिखा और शिवा का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें