Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरVillage Dispute Leads to Severe Beating Young Man Attempts Suicide Hospitalized in Critical Condition

रंजिशन पीटे गए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया

-परिजनों के देखने के बाद फांसी के फंदे से उतारा, युवक को भर्ती कराया-युवक का मेडिकल कालेज में इलाज जारी, पुलिस को तहरीर का इंतजारखुटार, संवाददाता। पुर

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 19 Aug 2024 11:24 AM
share Share

पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोगों ने युवक के साथ जमकर पिटाई कर दी। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने घर के कमरे में साड़ी का फंदा गले में लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों के देखने के बाद फांसी के फंदे से युवक को नीचे उतरा और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को 108 सेवा एंबुलेंस से खुटार अस्पताल भेजाश् जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, हालांकि परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी है। पुलिस का मानना है कि दो पक्षों में शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था। जिस कारण युवक ने यह कदम उठाया है। क्षेत्र के गांव खंडसार निवासी छोटेलाल का 20 वर्षीय पुत्र सत्यपाल का गांव के एक व्यक्ति के साथ शराब पीने गया था, जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, लेकिन वहां मामला शांत हो गया और दोनों अपने घर पहुंच गए। रविवार रात करीब आठ बजे विपक्ष के करीब चार-पांच लोग सत्यपाल के घर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने सत्यपाल की जमकर पिटाई कर दी। जिससे मामूली रूप से घायल हो गया। विवाद के बाद सत्यपाल घर के कमरे में पहुंचा और धोती से फांसी लगा ली। परिजनों के देखने के बाद चीख पुकार मच गई। इसके बाद सत्यपाल को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से सत्यपाल को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टर ने हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया है कि शराब पीने के दौरान सतपाल और गांव के कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर सत्यपाल ने फांसी लगा ली। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस से उसे अस्पताल में भिजवाया। जहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें