Vijay Lakshmi Gautam Reviews Rural Development Schemes with Officials सरकार ईमानदारी से कर रही कार्य, सरकारी तंत्र भी इसी पैटर्न पर करे कार्य: राज्यमंत्री, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsVijay Lakshmi Gautam Reviews Rural Development Schemes with Officials

सरकार ईमानदारी से कर रही कार्य, सरकारी तंत्र भी इसी पैटर्न पर करे कार्य: राज्यमंत्री

Shahjahnpur News - राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने रिलायंस गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री-सीएम आवास योजना की समीक्षा की और निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 26 Dec 2024 02:36 AM
share Share
Follow Us on
सरकार ईमानदारी से कर रही कार्य, सरकारी तंत्र भी इसी पैटर्न पर करे कार्य: राज्यमंत्री

राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विजय लक्ष्मी गौतम ने देररात रिलायंस गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने विभाग वार समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के मंशानुरूप कार्य कर पत्रों तक लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री - मुख्यमंत्री आवासों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। आवासों का टीम बनाकर भौतिक सत्यापन हो। बीडीओ को निर्देश दिए कि योजनाएं गरीबों तक पहुंचे। विकास कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं। अभियंत्रण विभाग के अभियंता को कहा कि अपने कार्यों को बेहतर एवं पारदर्शी ढंग से करें। सड़कों के निर्माण कार्यों को अच्छे ढंग से सुपरविजन करें, गुणवत्ता में समझौता नहीं होना चाहिए। सरकार ईमानदारी से कार्य कर रही है,सरकारी तंत्र भी इस तरीके से कार्य करें। खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नहीं बने हैं, संबंधित एसडीएम से संपर्क कर भूमि चिन्हित कराकर बनवाना सुनिश्चित करें। पंचायत भवनों में रोस्टर के अनुसार ग्राम सचिव बैठे, योजनाओं वॉल पेंटिंग हो तथा लोगों को बताया भी जाए। शुक्रवार को लगने वाली चौपाल में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए। पीडी डीआरडीए को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाए तथा उनके उत्पादकों को खरीदें। स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। उन्होंने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि अमृत सरोवरों पर बैठने घूमने, फूल पत्तियां, साफ सफाई एवं देखरेख सहित आदि व्यवस्था अच्छे ढंग से की जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अच्छे ढंग से कार्य करके जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें कोई भी पात्र व्यक्ति संचालित योजनाओं से वंचित न रहे। तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, डीसी मनरेगा बाल गोविंद शुक्ला, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र राघवेंद्र सहित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।