मारपीट का हुआ था वीडिया वायरल, चार गिरफ्तार

Sun, 18 Apr 2022, 01:00:AM
हिन्दुस्तान, शाहजहांपुर
मारपीट का हुआ था वीडिया वायरल, चार गिरफ्तार

संक्षेप: Shahjahnpur News - सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। एक युवक को मुर्गा बनाकर उसे डंडे से पीटा जा रहा था। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लेने के बाद पुलिस ने...

शाहजहांपुर। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। एक युवक को मुर्गा बनाकर उसे डंडे से पीटा जा रहा था। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लेने के बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की थी। थाना सदर बाजार में इस मामले में चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी राजीव भारद्वाज ने थाने में दी तहरीर में साऊथ सिटी निवासी प्रतीक तिवारी, मोहल्ला बहादुरगंज निवासी समित्तर सहित चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि 13 मार्च को उसे प्रतीक तिवारी ने कटिया टोला निवासी अग्निवेश गुप्ता के घर जरूरी बात करने के लिए बुलाया था। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में सौमित्र, सोनू, शांतनु, नरेंद्र को पकड़ लिया गया है। नोटिस तामील करते हुए 151 में चालान कर दिया। मुख्य आरोपी प्रतीक तिवारी की तलाश पुलिस कर रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख