38 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद, 8 को आएगा रिजल्ट
शाहजहांपुर में सुरक्षा के तहत उपचुनाव संपन्न, मतदान केंद्रों पर कम उत्साह, मतगणना 8 अगस्त को।
शाहजहांपुर। जनपद में मंगलवार को 8 ग्राम प्रधान, 1 जिला पंचायत सदस्य व 1 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 47 मतदान केंद्रों पर संपन्न कराया। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक बूथों पर चलता रहा। हालांकि उपचुनाव में बूथों पर मतदाताओं में कम उत्साह देखा गया। पंचायत उपचुनाव में 8 प्रधान पद पर 31, जिला पंचायत के 1 पद पर 5 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के एक पद के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान होने के दौरान छुटपुट शिकायतें सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों व तहसील प्रशासन के पास आती रही, जिनका मौके पर जाकर अधिकारी निस्तारण भी कराते रहे। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद सभी बूथों से मतपेटियों को सीलबंद करके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाक मुख्यालयों पर बनाए गए, स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स स्ट्रांग रूम के बाहर मतगणना होने तक के लिए तैनात कर दिया गया है। उपचुनाव की मतगणना 8 अगस्त को संबंधित 7 ब्लाकों पर कराई जाएगी। जिसकी प्रशासन ने तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई है।
कहां कितनी फीसदी वोटिंग:
जैतीपुर जौरापट्टी अंचल वार्ड संख्या 11 सदस्य ग्राम पंचायत पद-1( 76.58 फीसदी वोटिंग)
मदनापुर बरुआ पट्टी सनायक ग्राम प्रधान पद-1 (60.62 फीसदी वोटिंग)
ददरौल बलेली ग्राम प्रधान पद-1(75.28 फीसदी वोटिंग)
भावलखेड़ा सिढ़रा ग्राम प्रधान पद-1
(79.71 फीसदी वोटिंग)
बंडा बरीबरा ग्राम प्रधान पद-1 (74.78 फीसदी वोटिंग)
पुवायां धर्मगदापुर जप्ती ग्राम प्रधान पद-1( 60.54 फीसदी वोटिंग)
जैतीपुर मरेना प्रधान पद -1(58.44 फीसदी वोटिंग)
जैतीपुर गोगेपुर में एक पद ग्राम प्रधान( 85.92 फीसदी वोटिंग)
तिलहर बिल्हरी ग्राम प्रधान पद-1(60.42 फीसदी वोटिंग)
मदनापुर द्वितीय वार्ड संख्या 36 जिला पंचायत सदस्य पद-1( 40.16 फीसदी वोटिंग)
फैक्ट फाइल:
प्रधान पद प्रत्याशी-31
जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी-5
ग्राम पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी-2
कुल प्रत्याशी -38
कुल मतदाता 55 हजार 315
कुल मतदान केंद्र 47
कुल मतदेय स्थल 96
पोलिंग पार्टियां 96
कुल मतदान कार्मिक 384
वर्जन:
एडीएम वित्त डा.सुरेश कुमार ने बताया कि जनपद में 7 विकास खंडों पर आयोजित हुआ उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सभी मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। 8 अगस्त को मतगणना करानी की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।