ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरकक्षा में सरल शब्दों का इस्तेमाल करें शिक्षक

कक्षा में सरल शब्दों का इस्तेमाल करें शिक्षक

टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया की ओर से बिजलीपुरा स्थित मदरसा नुरुल हुदा में शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन जारी...

कक्षा में सरल शब्दों का इस्तेमाल करें शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 26 Jun 2018 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया की ओर से बिजलीपुरा स्थित मदरसा नुरुल हुदा में शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन जारी रहा। शिक्षकों को छात्रों को रूचि के अनुसार पढ़ाने पर जोर दिया।

इस मौके पर जीएफ कालेज के प्रोफेसर सैयद नोमान ने तालीम की अहमियत पर रोशनी डाली।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रकाश से जीवन का हर पहलू रोशन हो जाता है। तालीम से इंसान की जिंदगी में खुशहाली आती है। अध्यापक को अपने कक्षा में जाकर सरल शब्दों को इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे बच्चे के जहन में वह शब्द अच्छे तरीके से बैठ जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षक समय का स्वयं पाबंद होगा तो कक्षा के बच्चे भी पाबंदी करेंगे। प्रशिक्षक प्रेमपाल गंगवार ने शिक्षक को छात्र के उसी ज्ञान के अनुसार रोचक ढंग से पठन-पाठन के काम को आगे बढ़ाना होता है। ओम प्रकाश, इमरान सईद खां, सुशील रस्तोगी ने विधियां बताईं। इस मौके पर इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां, जावेद अहमद खां, मोईन खां, मोबिन, खां, सैयद हैदर अली, जावेद अख्तर कासमी, शारिक अली खां, सैयद शारिक अली, मोहम्मद ममनून मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें