UP Board Exam High School Social Science Test Conducted with 37026 Students Present हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान में 3122 ने परीक्षा छोड़ी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsUP Board Exam High School Social Science Test Conducted with 37026 Students Present

हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान में 3122 ने परीक्षा छोड़ी

Shahjahnpur News - यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान परीक्षा में 40148 में से 37026 छात्रों ने भाग लिया। 3122 छात्र अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट के व्यवसायिक विषय में 303 में से 293 छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 11 March 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान में 3122 ने परीक्षा छोड़ी

यूपी बोर्ड परीक्षा में पहली पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें 40148 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 37026 छात्र-छात्राओं ने पेपर दिया। 3122 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं इण्टरमीडिएट के व्यवसायिक विषय में 303 छात्र-छात्राओं में 293 अनुपस्थित, 10 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 10वीं की सिलाई परीक्षा में 88 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे, जिनमे से 87 ने परीक्षा दी, एक गैरहाजिर रहा। इण्टरमीडिएट में संस्कृत, कृषि विषय में 878 पंजीकृत में से 835 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, 43 गैरहाजिर रहे। जिला विद्यालय ने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी के परीक्षा केन्द्रों पर चेकिंग की जाती हैं, उसके बाद कक्ष में प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा सकुशल, नकलविहीन, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराई जा रही हैं। पूरी कोशिश हैं कि निर्विघ्र यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त कराई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।