ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरयूपी 100 टीम तीन मिनट में पहुंची जहर खाने वाले के पास

यूपी 100 टीम तीन मिनट में पहुंची जहर खाने वाले के पास

यूपी 100 टीम सूचना मिलने के तीन मिनट के अंदर जहर खाने वाले युवक के पास पहुंच गई। उसे तत्काल ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने इलाज कर युवक की जान बचा ली। युवक अपनी बीवी के तीज पर...

यूपी 100 टीम तीन मिनट में पहुंची जहर खाने वाले के पास
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 05 Aug 2019 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी 100 टीम सूचना मिलने के तीन मिनट के अंदर जहर खाने वाले युवक के पास पहुंच गई। उसे तत्काल ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने इलाज कर युवक की जान बचा ली। युवक अपनी बीवी के तीज पर मायके जाने से नाराज था, इसलिए उसने गुस्से में कीटनाशक खाक लिया था।

सेहरामऊ कस्बा निवासी रामनरेश राठौर ने अपनी बेटी जूली की शादी कांट थाना क्षेत्र के गुरथना निवासी इतवारी के बेटे नन्हेलाल से कुछ माह पहले की थी। सब कुछ सही चल रहा था। रामनरेश तीज पर बेटी की ससुराल गुरथना सामान आदि लेकर गया था। ससुराल पक्ष की इच्छानुसार बेेटी जूली को वह विदा करा कर मायके सेहरामऊ दक्षिणी ले आए। यह बात पति नन्हेलाल को नागवार गुजरी और नन्हेलाल वह भी सेहरामऊ पीछे से शनिवार दोपहर पहुंच गया, लेकिन वह ससुराल नहीं गया। वह बाहर बाहर रहा। शनिवार रात करीब नौ बजे नन्हे ने कीटनाशक खा लिया, इसक बाद वह अपनी ससुराल पहुंचा। पहुंचते ही वह ससुराल में बेहोश हेा गया। ससुराल में सभी घबरा गए। तब यूपी 100 टीम को फाेन किया गया। कॉल आने के तुरंत बाद पीआरवी 1356 तीन मिनट में घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने टीम बदहवाश हालत में नन्हेलाल को गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया, डाक्टर ने उसका उपचार शुरू किया। बताया कि समय से उपचार मिलने से नन्हे की जान बचाई जा सकी। वहीं, परिजनों ने यूपी 100 टीम के राजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, चालक कांस्टेबल रज्जाक की तत्परता की सराहना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें