Two Sisters Harassed on Way to School Police Launch Investigation दो बहनों का रास्ता रोककर की छेड़छाड़, केस दर्ज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTwo Sisters Harassed on Way to School Police Launch Investigation

दो बहनों का रास्ता रोककर की छेड़छाड़, केस दर्ज

Shahjahnpur News - ददरौल में, दो बहनों का स्कूल जाते समय रास्ता रोककर छेड़छाड़ किया गया। पुलिस ने विशाल कश्यप और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना 22 दिसंबर को हुई, जब आरोपियों ने बहनों को रोककर अश्लील हरकतें...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on
दो बहनों का रास्ता रोककर की छेड़छाड़, केस दर्ज

ददरौल, संवाददाता। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र एक मोहल्ला में स्कूल जाते समय दो सगी बहनों का रास्ता रोक कर छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी दो पुत्रियां 22 दिसंबर को स्कूल जा रही थीं। तभी मोहल्ला सराय काइयां में विशाल कश्यप तथा एक अन्य युवक ने रास्ते में रोक लिया और अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर दोनों पुत्रियों के हाथ पकड़ लिए। शोर शराबा मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। तब आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में विशाल कश्यप समेत एक अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।