कबड्डी में बरुआ, साइकिल रेस में पारुल को पहला पुरस्कार
Shahjahnpur News - नेहरू युवा केंद्र शाहजहांपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विनोबा भावे इंटर कॉलेज कांट में हुआ। बालिका वर्ग में कबड्डी, साइकिल रेस, बैडमिंटन, और 400 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ।...

कांट, संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र शाहजहांपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिवस खेलकूद का आयोजन विनोबा भावे इंटर कॉलेज कांट में किया गया। इसमें बालिका वर्ग कबड्डी, साइकिल रेस, बैडमिंटन, 400 मीटर दौड़ एवं बालक वर्ग में 500 मीटर दौड़ कुश्ती व वॉलीबॉल का आयोजन किया गया। सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को ब्लॉक प्रमुख कांट श्रीदत्त शुक्ला एवं प्रधानाचार्य सूरज प्रताप ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया। कबड्डी प्रतियोगिता में बरुआ विजेता और बबक्करपुर उप विजेता रही। साइकिल रेस 500 मीटर में 12 बालिका में पारुल प्रथम व सरिता द्वितीय एवं नेहा तृतीय स्थान पर रहीं। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम व नंदिनी द्वितीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में रिमझिम प्रथम एवं आस्था द्वितीय रहीं। 500 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सुमित कुमार प्रथम, उदित द्वितीय व मोहन सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।