ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरकल्लू की कटरी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संग दो गिरफ्तार

कल्लू की कटरी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संग दो गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। कलान पुलिस ने भैंसार गांव स्थित रामगंगा नदी किनारे कल्लू की कटरी में छापामारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। अवैध शस्त्र संग दो लोगों को...

कल्लू की कटरी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संग दो गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 05 Apr 2019 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। कलान पुलिस ने भैंसार गांव स्थित रामगंगा नदी किनारे कल्लू की कटरी में छापामारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। अवैध शस्त्र संग दो लोगों को पकड़ा। जबकि एक चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार अभियुक्त के लिए टीम गठित की।

पकड़े हुए लोगों के खिलाफ लिखापढ़ी की और जेल भेज दिया। पुलिस प्रशासन लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने में लगा है। एसपी डा. एस चनप्पा ने जिले में अपराध की रोकथाम के लिए धरपकड़ अभियान चला रखा है। गुरुवार सुबह कलान थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह को मुखबिर ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री की सूचना दी। कहा कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री भैंसार गांव के पास रामगंगा कटरी नदी किनारे चल रही है।

थानाध्यक्ष ने तुरंत टीम के साथ छापामारी की। घेराबंदी कर दो लोगों को दबोच लिया, लेकिन एक भाग गया। पकड़े हुए लोगों में जनपद कासगंज के थाना पटियाली के भरगेन गांव निवासी बृजेश शर्मा व जनपद एटा के थाना अलीगंज के मोहल्ला राधाकृष्ण निवासी राजू शर्मा है।

फरार होने वाले में फर्रूखाबाद जिले के थाना कम्पिल के किन्नरनगला निवासी बलवीर यादव है। वहीं, टीम ने चार तमंचा 315 बोर, दो अधबने तमंचे 315 बोर, दो देशी रायफल 315 बोर, एक देशी पौनिया 315 बोर, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। वहीं, एसपी ने कलान थानाध्यक्ष व उनकी टीम को शाबासी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें