Truck Diesel Theft Police Investigation Lags Despite CCTV Evidence ट्रकों से डीजल चोरी का एक सप्ताह बाद नहीं हो सका खुलासा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTruck Diesel Theft Police Investigation Lags Despite CCTV Evidence

ट्रकों से डीजल चोरी का एक सप्ताह बाद नहीं हो सका खुलासा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बरेली मोड़ के पास चार ट्रकों से एक हजार लीटर डीजल चोरी हुआ। घटना 23 दिसंबर की रात की है, जब चोरों ने एक ट्रक से 380 लीटर और अन्य ट्रकों से 600 लीटर डीजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on
ट्रकों से डीजल चोरी का एक सप्ताह बाद नहीं हो सका खुलासा

शाहजहांपुर, संवाददाता। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे किनारे बरेली मोड़ के पास खड़े चार ट्रकों से एक हजार लीटर डीजल चोरी होने के मामले का पुलिस एक सप्ताह बाद भी खुलासा नहीं कर सकी है। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। चौक कोतवाली इलाके के बरेली मोड़ निवासी रामप्रकाश गुप्ता शाहजहांपुर ट्रक एवं बिल्डिंग मैटेरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। 23 दिसंबर की रात उनका 18 टायरा ट्रक हाईवे पर बरेली मोड़ के पास खड़ा था। सुबह जब चालक ट्रक लेने के लिए आया तो देखा डीजल टैंक टूटा हुआ था। चोरों ने टैंक से करीब 380 लीटर डीजल चुरा लिया। वहीं पास ही में आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी बरेली मोड़ के प्रथम मुख्य द्वार पर पापा ट्रांसपोर्ट के मालिक राकेश कटियार के तीन ट्रक खड़े थे। चोरों ने उनमें से भी करीब छह सौ लीटर डीजल चुरा लिया। ट्रांसपोर्टरों ने मौके पर आकर एक पैट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक डीसीएम से छह सात लोग उतरकर ट्रकों से डीजल चुराते देखे गए हैं। अंधेरा होने की वजह से चेहरे साफ नहीं आए हैं। मामले में चौक कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया कि खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।