ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरपांच दिन से सेंटर पर खड़ी रहीं गन्ना भरी ट्रालियां, हंगामा

पांच दिन से सेंटर पर खड़ी रहीं गन्ना भरी ट्रालियां, हंगामा

खुटार में मकसूदापुर चीनी मिल के गन्ना सेंटर पांच दिन बीत जाने के तौल नहीं की गई, जिस पर किसानों का सब्र टूट...

पांच दिन से सेंटर पर खड़ी रहीं गन्ना भरी ट्रालियां, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 27 Nov 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

खुटार में मकसूदापुर चीनी मिल के गन्ना सेंटर पांच दिन बीत जाने के तौल नहीं की गई, जिस पर किसानों का सब्र टूट गया। उन्होंने शुक्रवार को भारतीय किसान मजदूर संगठन के ब्लाक अध्यक्ष राम शंकर मिश्रा के नेतृत्व में गन्ना सेंटर पर शुक्रवार शाम हंगामा कर दिया, जिस पर मकसूदापुर चीनी मिल के सीडीओ धीरज मिश्रा ने तत्काल गन्ने से भरी ट्रालियों को कांटे पर पहुंचा कर तौल शुरू कराई। सीडीओ धीरज मिश्रा ने किसानों को शांत करते हुए समझाया और कहा कि भविष्य में यदि गन्ना सेंटर पर ऐसी लापरवाही बरती जाए तो किसान उनके मोबाइल फोन नंबर पर सूचित करें, जिस पर राम शंकर मिश्रा ने किसानों की समस्याओं से भी अवगत कराया। मौके पर गन्ना किसान मुकेश मिश्रा, राम प्रेम दीक्षित, मुकेश दीक्षित, भगवान दास, अलंकार पाठक, रवि दीक्षित, शिवानंद शुक्ला, सुमित कुमार सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें