ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरगणतंत्र दिवस पर शिक्षण संस्थानों में शान के साथ लहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर शिक्षण संस्थानों में शान के साथ लहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, अद्र्धसरकारी और निजी संस्थानों में निर्धारित समय पर झंडा...

गणतंत्र दिवस पर शिक्षण संस्थानों में शान के साथ लहराया तिरंगा
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 28 Jan 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

गणतंत्र दिवस का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, अद्र्धसरकारी और निजी संस्थानों में निर्धारित समय पर झंडा फहराया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के तराने पेश किए। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों से धूम मचाई।

एसएसएमवी में प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा, अंजान चौकी स्थित एआईटी बिजनेस स्कूल में डायरेक्टर काजी मोहम्मद आमिर और को-आर्डिनेटर हर्षिता गुप्ता, अल जामियतुल सुल्तानिया में सीमा सुल्तानी और आयशा मरियम, उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहबेगपु में प्रधानाध्यापक मोहम्मद नफीस खां, रॉयन इंटरनेशनल स्कूल में डीआईओएस शौकीन सिंह यादव और प्रधानाचार्य वर्षा अग्रवाल, नेशनल गल्र्स कालेज में प्रधानाचार्य शाइस्ता नसीम, डा.सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कालेज में प्रबंध समिति की सदस्य शशिबाला गुप्ता व रमा बाजपेई, श्री खमानी राम भीमसेन इंटर कालेज में प्रबंधक महेंश चंद्र गौतम व संरक्षक रामेश्वर दयाल गौतम, निगोही के आदर्श इंटर कालेज में प्रधानाचार्य दोदराम वर्मा, शहीद वीर अब्दुल हमीद मेमोरियल स्कूल में प्रबंधक रियाज खां, रेलवे इंटर कालेज रोजा में प्रबंधक मुकेश सक्सेना और प्रधानाचार्य डा.जय प्रकाश सिंह, श्री सत्यपाल सिंह डिग्री कालेज में कार्यवाहक प्राचार्य डा.दिलीप वर्मा, ज्ञान अमृत पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में विनीत श्रीवास्तव, तक्षशिला पब्लिक स्कूल में प्रबंधक राजकुमार खंडेवाल, कैरियर कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर रोहित सिंह ने झंडा फहराया।

राजकीय हाईस्कूल बरीलालपुर निगोही में प्रधानाचार्य दीपक दीक्षित, शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग में प्रधानाचार्य अशोक यादव, इस्लामिया इंटर कालेज में प्रधानाचार्य मोहम्मद आमीन, भावलखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती में प्रधानाध्यापक राजकुमार तिवारी, आकांक्षा हाईस्कूल में प्रबंधक उर्मिला सक्सेना, प्रधानाचार्या स्मिता सक्सेना, डोरेमॉन्स इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य दीपमाला रस्तोगी, आर्य महिला डिग्री कालेज में प्राचार्य डा.कनक रानी, मदरसा फैजाने रजा कटिया कम्मू में प्रधानाचार्य मौलाना उवैस खान, एसएस लॉ कालेज में स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने झंडा फहराया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर धूम मचाई। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें