Train Delayed Due to Brake System Failure in Shahjahanpur ट्रेन का पहिया जाम होने पर गार्ड निलंबित, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTrain Delayed Due to Brake System Failure in Shahjahanpur

ट्रेन का पहिया जाम होने पर गार्ड निलंबित

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर से पीलीभीत जाने वाली पैसेंजर गाड़ी में ब्रेक बेल्ट घिसने से पहिए में गड्ढे पड़ गए, जिससे गाड़ी एक घंटे तक रुकी रही। गार्ड की लापरवाही के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। जांच में गार्ड सूरजपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन का पहिया जाम होने पर गार्ड निलंबित

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर से चलकर पीलीभीत को जाने वाली पैसेंजर गाड़ी के पहिए के पास बेल्ट घिसने से ब्रेक लगाते समय पहिए में गड्ढे पड़ गए, जिससे करीब एक घंटे गाड़ी शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन खड़ी रही। शनिवार को पीलीभीत से शाहजहांपुर के लिए आने वाली पैसेंजर गाड़ी के गार्ड कोच के पहिए में लगी ब्रेक बेल्ट घिसने से ब्रेक सिस्टम खराब हो गया। ट्रेन के लोको पायलट ने ब्रेक लगाए, लेकिन बेल्ट अधिक घिसने से लोहे का एंगल पहिए में लगता रहा, जिससे पहिए में गड्ढे हो गए। गाड़ी चलने से तेज आवाज आने लगी। लेकिन गार्ड ने मामले की जानकारी नहीं दी। बताया जा कई बार यात्रियों ने इसकी शिकायत गार्ड से की, कि कोई बड़ी गड़बड़ी तो नहीं है। शाम करीब पांच बजे ट्रेन शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर गार्ड के कोच को टीएसआर ने चेक किया गया, जिसमें पाया कि पहिया में गड्ढे होने की बजह से आवाज आती रही। बेल्ट पूरी तरह घिस गई है। मामले की जानकारी एनईआर के अधिकारियों को दी गई। सीनियर डीओएम की जांच में गार्ड सूरजपाल को दोषी पाया गया, अधिकारियों ने गार्ड को निलंबित कर दिया। वहीं करीब एक घंटे बाद यानी गाड़ी चलने के समय छह बजे से एक घंटे बाद सात बजे गार्ड के कोच को अलग कर गाड़ी को रवाना किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।