Tragic Road Accident Claims Young Life in Shahjahanpur बुआ के घर से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Road Accident Claims Young Life in Shahjahanpur

बुआ के घर से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर के रोजा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 26 वर्षीय विजय प्रताप की मौत हो गई। वह अपनी बुआ के घर से लौट रहा था, जब किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मारी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद, विजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on
बुआ के घर से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

शाहजहांपुर, संवाददाता। रोजा थाना क्षेत्र में मोहम्मदी रोड पर मुकरुमपुर गांव के पास शनिवार रात हादसा हो गया। बुआ के घर से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के पसियानी गांव निवासी विजय प्रताप की उम्र तकरीबन 26 साल थी। वह शनिवार की दोपहर अपनी बुआ बिटटा के घर जिला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव मछेसा नगरा कोटे का स्टाक भरवाने के लिए गया था। रात को वापसी के दौरान जैसे ही वह रोजा थाना क्षेत्र में मुकरुमपुर गांव के पास पहुंचा। तभी किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में विजय प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विजय प्रताप को मेडिकल कालेज भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर मॉरचरी में रखबा दिया। खबर सुन मौके पर पहुंचे परिजन उसके शव को देख बिलख पड़े। नाते-रिश्तेदारों ने सभी को संभाला और सांत्वता दी और धैर्य रखने के लिए कहा। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी शिल्पी बेसुध हो गई है। एक चार साल का बेटा अभय प्रताप व एक साल की बेटी है। बच्चों की जिम्मेदारी मां के कंधों पर आ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।