चार दिन पहले कचहरी के पास बेहोश मिले युवक की मौत
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में चार दिन पहले बेहोश मिले दिव्यांग युवक की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की पहचान बिजलीपुरा मोहल्ले के निवासी के रूप में हुई। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, जब उन्हें अज्ञात...

शाहजहांपुर। चार दिन पहले कचहरी के पास बेहोशी हालत में मिले युवक की बुधवार रात मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की शिनाख्त कराई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिजलीपुरा निवासी बड़े दिव्यांग थे। मानसिक रूप से बीमार थे। कुछ दिनों से बडे़ जली कोठी में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व घरवालों को बिना बताए वह घर से निकल गए थे। बीमारी हालत में बेहोश कचहरी के पास पड़े मिले बड़े को लोगों ने राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। जहां बुधवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर, परिजन लापता बड़े की तलाश कर रहे थे। गुरुवार को किसी अंजान व्यक्ति ने परिजनों को अज्ञात शव होने की जानकारी दी। परिजन सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव को देख उनकी शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि बड़े दो भाइयों में बड़े थे। मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।