Tragic Accident in Shahjahanpur Tractor-Trolley Hits Motorcycle Uncle Dies गन्ना भरी टक्कर ट्राली की टक्कर से ग्रामीण की मौत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident in Shahjahanpur Tractor-Trolley Hits Motorcycle Uncle Dies

गन्ना भरी टक्कर ट्राली की टक्कर से ग्रामीण की मौत

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में कांट के मोहनपुर गांव के पास एक हादसा हुआ। गन्ना से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें चाचा मोहन की मौत हो गई और भतीजा घायल हो गया। मोहन फर्नीचर का काम करते थे और अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on
गन्ना भरी टक्कर ट्राली की टक्कर से ग्रामीण की मौत

शाहजहांपुर, संवाददाता। कांट के मोहनपुर गांव के पास शनिवार रात हादसा हो गया। गन्ना से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चाचा की मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा घायल हो गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि कांट थाना क्षेत्र के कमलनैनपुर गांव निवासी मोहन की उम्र तकरीबन 55 साल थी। वह फर्नीचर का काम करते थे। शनिवार शाम वह अपने भतीजे बबलू के साथ मीरानपुर कटरा गए और माल खरीदा। इसके बाद वह वापस घर के लिए चल दिए। जैसे ही वह मोहनपुर गांव के पास पहुंचे। तभी गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में मोहन की मौत हो गई। उनका भतीजा घायल हो गया। मोहन की मौत से उनकी पत्नी गीता देवी, बेटा रवि, दीप और बेटी वर्षा बेसुध हो गई। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।