सात दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल ग्रामीण की मौत
Shahjahnpur News - सात दिन पहले महुआ पाठक और बलरामपुर गांव के बीच एक बाइक के टक्कर में रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लखनऊ में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। रामचंद्र 50 साल के थे और खेती करते थे। पुलिस ने शव का...

सात दिन पूर्व महुआ पाठक व बलरामपुर गांव के बीच हादसा हो गया था। बाइक की टक्कर से घायल ग्रामीण की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। सिंधौली पुलिस ने घर आए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि डुगरौची गौटिया गांव निवासी रामचंद्र की उम्र तकरीबन 50 साल थी। वह खेतीबाड़ी करते थे। 20 दिसंबर की शाम रामचंद्र महुआ पाठक बाजार सब्जी लेने के लिए गए थे। वापसी में महुआ पाठक व बलरामपुर गांव के बीच उन्हें तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल रामचंद्र को सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर परिजन घायल रामचंद्र को लेकर लखनऊ ले गए। शुक्रवार की सुबह रामचंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। दोपहर को लखनऊ से आए शव को सिंधौली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि इस मामले में बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।