ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरआज आएंगे रेलवे के जीएम, सीतापुर से रोजा तक करेंगे डबल ट्रैक का निरीक्षण

आज आएंगे रेलवे के जीएम, सीतापुर से रोजा तक करेंगे डबल ट्रैक का निरीक्षण

रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल गुरुवार को निरीक्षण करने के लिए आएंगे। वह सीतापुर से रोजा तक रेल लाइन के दोहरीकरण का जायजा...

रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल गुरुवार को निरीक्षण करने के लिए आएंगे। वह सीतापुर से रोजा तक रेल लाइन के दोहरीकरण का जायजा...
1/ 3रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल गुरुवार को निरीक्षण करने के लिए आएंगे। वह सीतापुर से रोजा तक रेल लाइन के दोहरीकरण का जायजा...
रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल गुरुवार को निरीक्षण करने के लिए आएंगे। वह सीतापुर से रोजा तक रेल लाइन के दोहरीकरण का जायजा...
2/ 3रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल गुरुवार को निरीक्षण करने के लिए आएंगे। वह सीतापुर से रोजा तक रेल लाइन के दोहरीकरण का जायजा...
रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल गुरुवार को निरीक्षण करने के लिए आएंगे। वह सीतापुर से रोजा तक रेल लाइन के दोहरीकरण का जायजा...
3/ 3रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल गुरुवार को निरीक्षण करने के लिए आएंगे। वह सीतापुर से रोजा तक रेल लाइन के दोहरीकरण का जायजा...
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 04 Feb 2021 03:19 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल गुरुवार को निरीक्षण करने के लिए आएंगे। वह सीतापुर से रोजा तक रेल लाइन के दोहरीकरण का जायजा लेंगे। उनके साथ डीआरएम और मंडलीय अधिकारी भी रहेंगे। जीएम के दौरे को देखते हुए अधिकारी और कर्मचारियों की सांसें थमीं हुई हैं। व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिए पूरे दिन तैयारियां चलती रही।

रोजा में जीएम के दौरे को देखते हुए अधिकारी पूरी तरह से चौकस हो गए। जीएम के आने से पहले सभी अपने विभाग के लंबित कामों को निपटाने में लगे हुए हैं। अपनी कमियों को छिपाने के लिए लगातार काम किया जा रहा।

स्टेशन पर दिन भर रंगाई-पुताई और सफाई का काम चलता रहा है। स्टेशन के शौचालयों की भी साफ-सफाई पर विशेष फोकस किया जा रहा। दीवारो और पॉवर केविन की रंगाई चल रही है। एक ओर जहां विभागों के अधिकारी अपने अभिलेखों को सही कर रहे। वहीं दूसरी ओर कर्मचारी भी रेल पटरियों में कमी को सही करने में लगे हैं।

सीतापुर से निरीक्षण करते आएंगे जीएम

रेलवे के जीएम के दौरे में फेरबदल किया गया। पहले लखनऊ दिल्ली एसी स्पेशल में उनके आने का कार्यक्रम था। सुबह आने के बाद आराम कर करीब नौ बजे शाहजहांपुर से रोजा तक सड़क मार्ग से जाना प्रस्तावित था। लेकिन, अब प्रोग्राम में परिवर्तन कर दिया गया। नए प्रोग्राम में जीएम की स्पेशल ट्रेन शाहजहांपुर से रनथ्रू गुजरेगी। वह सीतापुर से रोजा तक निरीक्षण करते हुए आएंगे।

डबल लाइन का चल रहा दो साल से काम

सीतापुर ब्रांच लाइन को डबल करने का काम करीब दो साल से चल रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज ने रेल लाइन के लिए शिलान्यास किया था। रोजा से सीतापुर तक डबल लाइन का काम तेजी से चल रहा है। पूरे रेल मार्ग में कही-कहीं पर कुछ कमियां शेष रह गई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें