ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबच्चों को संस्कारवान बनाना है, देश को स्वच्छ बनाना है

बच्चों को संस्कारवान बनाना है, देश को स्वच्छ बनाना है

हिन्दुस्तान समाचार पत्र की मुहिम मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम से लोग उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं। शाहजहांपुर में रोटी गोदाम स्कूल में परिषदीय शिक्षकों के साथ हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने...

बच्चों को संस्कारवान बनाना है, देश को स्वच्छ बनाना है
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 23 Sep 2017 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान समाचार पत्र की मुहिम मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम से लोग उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं। शाहजहांपुर में रोटी गोदाम स्कूल में परिषदीय शिक्षकों के साथ हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने स्वच्छता अभियान कि तहत संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि देश को सजाने और संवारने के लिए स्वच्छता जरूरी है। अगर स्वच्छता होगी तो निश्चित ही बीमारियां दूर होंगी। बताया कि देश को आगे ले जाने के लिए हमें स्वच्छता मुहिम को जनांदोलन का रूप देना होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में शिक्षकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि शिक्षक ही बच्चों के रूप में नए भारत का निर्माण करते हैं। इन बच्चों में स्वच्छता की अलख जगाना बेहद जरूरी है। बताया कि बच्चों में संस्कार होंगे तो वह कूड़ा करकट न फैलाएंगे और न ही फैलने देंगे। =संवाद का मंथन =बच्चों में बाहर से घर जाने पर हाथ-पैर मुंह धोने की आदत डालनी होगी। =खाने से पहले हाथ धोना बेहद जरूरी है, बच्चों को इसके लाभ बताए जाएं। =हर रोज स्नान कर स्कूल आने के लिए बच्चों को जरूर प्रेरित किया जाए। =जैसे घर को साफ रखा जाता है, वैसे ही स्कूल को भी साफ रखा जाना चाहिए। =मोहल्ले में एकत्रित होकर बच्चों के साथ स्वच्छता जागरूकता अभियान चले। =बच्चों को स्वच्छता अभियान से जुड़ी हुई प्रेरक कहानियां जरूर सुनाई जाएं। =बच्चों को प्रेरित करने के लिए स्वच्छता अभियान के तहत प्रतियोगिताएं कराई जाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें